8 September 2012- Sahara

१९ सितम्बर २०११
>> Tuesday, September 20, 2011
१९ सितम्बर २०११, सोमवार को हम सभी देवरिया के वि एल इ लोगो की बैठक टाउन हाल में हुई ।
आज कल तहसील में लेखपालो की मनमानी से जनता परेशान हो चुकी है। आये दिन तहसीलों में बवाल का कारण यही है की जनता को सरकारी सेवाए तहसीलों के माध्यम से सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है।
भारत सरकार के इस हमारे जन सेवा केंद्र के प्रोजेक्ट का उद्देश्य यही है की जनता को सरकारी सेवाए उनके गाव में ही आसानी से प्राप्त हो,परन्तु हमारे प्रदेश की सरकार आज तीन साल बीतने के बाद भी केवल ६ जिलो को ही इ डिस्ट्रिक्ट बना पाई है। जिससे आम जनता को सेवाए उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं तथा साथ हम केंद्र संचालको की भी कोई कमाई नहीं हो पा रही है।
उक्त बातो को लेकर हमने डी.एम् देवरिया तथा जिला सुचना अधिकारी को भी ज्ञापन सौपा जिसमे जल्द से जल्द देवरिया को इ डिस्ट्रिक्ट बनाने की मांग राखी गयी ।
जिससे की हम वि एल इ लोगो को व्यवसाय मिल सके तथा आम जनता को आसानी से सेवाए मिल सके.
अभी तो ये आगाज़ है.
>> Tuesday, February 9, 2010
आखिर हमने दिखा ही दिया की संगठन में शक्ति है। आठ फरवरी को हुई हमारी बैठक और धरने की गूंज ने गूंगी और बहरी सहज के कान खड़े कर दिए। हमारे द्वारा की गई मांगो को पूरा करने में सहज हमेशा असमर्थ रही है ,लेकिन हम अब सहज के झूठे प्रलोभन में फसने वाले नहीं हैं।
हमसे उस लाइसेंस की ५००/-फीस मांगी जाती है जो लाइसेंस हमे मिला ही नहीं है,५०% सभी सेवाओ में लेने के बाद लाइसेंस का कोई मतलब नहीं बनता। इन्टरनेट सहज की जरुरत है न की हमारी की उसका ७००/- प्रति माह हमसे लिया जाये।
" संगठन में शक्ति है "
>> Saturday, January 23, 2010
सभी वि एल ई बंधुओं का इस ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत है । जैसा की आप सभी को ज्ञात है की सभी प्रदेशों में वि एलइ बंधुओं ने अपने एक संघ का निर्माण किया है ,जिससे की हम अपनी आवाज़ को और बुलंद कर सके तथा एक दुसरेके सहयोग से सभी को सफलता की ओर अग्रसर करे।उत्तर प्रदेश वीरो की धरती है। नेतृत्व करने में उत्तर प्रदेश केयुवा हमेशा आगे रहे हैं . "जन सेवा केंद्र" का सञ्चालन करने वाला हर वि एल इ ख़ास है तथा सभी का उद्देश्य अपनेक्षेत्र की जनता का विकास करना है जिससे सामजिक विकास हो सके. इस ब्लॉग का मकसद उत्तर प्रदेश के सभी विएल इ बंधुओं को एकजुट करना है।हम सभी के पास योग्यता है तथा हम सभी आधुनिक विचारों तथा सकारात्मकसोच से परिपूर्ण हैं।इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी अपने विचारो का आदान-प्रदान करेंगे जिससे की हम सभी कोनए अवसरों की प्राप्ति हो और हम अपने जन सेवा केन्द्रों द्वारा जनकल्याण कर सके ।
Read more...PROTEST
20th September - Protest - Hindustan

20th September - Protest - Dainik Jagran

20th September - Protest - Aaj

20th September - Protest - Sahara

20 September 2011 - Protest - Amar Ujala

8th February - Protest

