१९ सितम्बर २०११
>> Tuesday, September 20, 2011
१९ सितम्बर २०११, सोमवार को हम सभी देवरिया के वि एल इ लोगो की बैठक टाउन हाल में हुई ।
आज कल तहसील में लेखपालो की मनमानी से जनता परेशान हो चुकी है। आये दिन तहसीलों में बवाल का कारण यही है की जनता को सरकारी सेवाए तहसीलों के माध्यम से सुचारू रूप से नहीं मिल पा रही है।
भारत सरकार के इस हमारे जन सेवा केंद्र के प्रोजेक्ट का उद्देश्य यही है की जनता को सरकारी सेवाए उनके गाव में ही आसानी से प्राप्त हो,परन्तु हमारे प्रदेश की सरकार आज तीन साल बीतने के बाद भी केवल ६ जिलो को ही इ डिस्ट्रिक्ट बना पाई है। जिससे आम जनता को सेवाए उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं तथा साथ हम केंद्र संचालको की भी कोई कमाई नहीं हो पा रही है।
उक्त बातो को लेकर हमने डी.एम् देवरिया तथा जिला सुचना अधिकारी को भी ज्ञापन सौपा जिसमे जल्द से जल्द देवरिया को इ डिस्ट्रिक्ट बनाने की मांग राखी गयी ।
जिससे की हम वि एल इ लोगो को व्यवसाय मिल सके तथा आम जनता को आसानी से सेवाए मिल सके.