" संगठन में शक्ति है "
>> Saturday, January 23, 2010
सभी वि एल ई बंधुओं का इस ब्लॉग पर हार्दिक स्वागत है । जैसा की आप सभी को ज्ञात है की सभी प्रदेशों में वि एलइ बंधुओं ने अपने एक संघ का निर्माण किया है ,जिससे की हम अपनी आवाज़ को और बुलंद कर सके तथा एक दुसरेके सहयोग से सभी को सफलता की ओर अग्रसर करे।उत्तर प्रदेश वीरो की धरती है। नेतृत्व करने में उत्तर प्रदेश केयुवा हमेशा आगे रहे हैं . "जन सेवा केंद्र" का सञ्चालन करने वाला हर वि एल इ ख़ास है तथा सभी का उद्देश्य अपनेक्षेत्र की जनता का विकास करना है जिससे सामजिक विकास हो सके. इस ब्लॉग का मकसद उत्तर प्रदेश के सभी विएल इ बंधुओं को एकजुट करना है।हम सभी के पास योग्यता है तथा हम सभी आधुनिक विचारों तथा सकारात्मकसोच से परिपूर्ण हैं।इस ब्लॉग के माध्यम से हम सभी अपने विचारो का आदान-प्रदान करेंगे जिससे की हम सभी कोनए अवसरों की प्राप्ति हो और हम अपने जन सेवा केन्द्रों द्वारा जनकल्याण कर सके ।
Read more...